24 न्यूज अपडेट उदयपुर। आज 27 जून को भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, बिजली के साथ बारिश, कहीं-कहीं वज्रपात होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग की अपील है कि कृपया मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें व विशेष सावधानी बरतें। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 29 जून से 02 जुलाई के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग के में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। तत्पश्चात कहीं- कहीं बारिश जारी रहने होने तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह में पुनः बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तथा उदयपुर, जयपुर संभाग के अनेक भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश देसुरी, पाली में 54 मिमी व पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में 131 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री बीकानेर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री जैसलमेर में दर्ज किया गया।
अगर देश की बात करें तो
मानसून देश के उत्तरी राज्यों की तरफ बढ़ गया है। स्काईमेट एजेंसी के मुताबिक, इस हफ्ते के अंत तक यानी 29-30 जून तक मानसून के दिल्ली पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली में आमतौर पर मानसून की एंट्री 27 से 29 जून के बीच होती है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 26 जून को पहुंचा था। इधर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार में लगातार बारिश हो रही है। कल उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश हुई। अयोध्या में घरों में दो-तीन फीट पानी भर गया, जबकि देवरिया और लखीमपुर में बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई। राजस्थान के पाली में भी चार लोगों की जान गई। अनुमान है कि कल मानसून पूरे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से को कवर कर लेगा। 27 जून तक मानसून के पूरे बिहार, पूरे झारखंड, पूरे पश्चिम बंगाल को कवर करने का अनुमान था, लेकिन मानसून अभी इन राज्यों में रुका हुआ है। 27 जून तक मानसून दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में एंट्री ले सकता है और 3 जुलाई तक इन राज्यों को पूरी तरह कवर करके आगे बढ़ेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि जून में मानसून सामान्य से कम यानी 92 दिन की लंबी अवधि के औसत से कम रहेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.