सलूंबर। सेमारी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम ड्यूटी कर घर लौट रहे सूचना सहायक राहुल मीणा को बाइक पर आए तीन बदमाशों ने मारपीट कर चाकू मार कर घायल कर बेग ले उड़े थे राहुल का महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था जंहा मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया दोपहर उदयपुर मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । शव को सेमारी तहसील के समीप लाकर एम्बुलेंस को रोक गया जंहा सेकड़ो ग्रामीण पहले से ही इंतजार कर रहे थे मोके पर सलूम्बर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार,डिप्टी सराड़ा मदन लाल विश्नोई,मय जाब्ता उपस्थित थे ग्रामीणों में आक्रोश था व चौबीस घण्टे बीत जाने के बाद भी आरोपियों को नही पकड़ पाने से आक्रोशित थे?। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक आरोपियों को गिरप्तार नही किया जाता तब तक शव को लेकर यही पर धरना देंगे दोनों अधिकारियों दौर ग्रामीणों से समझाईस के बाद ग्रामीण शव को लेकर घर लर रवाना हुए युवाओ का कहना था कि शव का दाह संस्कार आरोपियों की गिरप्तारी के बाद ही किया जाएगा वही पुलिस अधिकारियों ने तीन दिन में आरोपियों की गिरप्तारी का आश्वासन दिया है ।वही मृतक के काका सोहन लाल ने अधिकारियों से जवाब मांगा की जब पांच बजे उसके भतीजे की हत्या कर दी जाती है तो दूसरे लोग जो व्यापार व नोकरी करते है वे अपने घर कैसे जाए पुलिस की लापरवाही से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए वे किसी भी घटना को अंजाम दे देते है क्षेत्र में आये दिन वारदाते होती है ।वही व्यापार मंडल सेमारी ने कस्बा चौकी व कस्बे में गश्त की मांग को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौपा वही ग्रामीणों ने भी ज्ञापन सौपा ।मोके पर सेमारी थाना,परसाद, सराड़ा,जावर माईन्स थाने का जाब्ता, पुलिस लाइन सलूम्बर का जाब्ता मौजूद रहा ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.