Site icon 24 News Update

डोडा चूरा मामले में फरार आरोपी ने पुलिस कर्मी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मांगे एक करोड़

Advertisements

कविता परखा

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। कोतवाली थाना में एक पुलिसकर्मी से डोडा चूरा मामले में फरार आरोपी द्वारा व्हाट्सएप मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी देने तथा एक करोड रुपए की मांग करने को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ है।
कोतवाली थाने में दर्ज प्रकरण अनुसार प्रार्थी जिला विशेष टीम में पदस्थापित पुलिसकर्मी सुरेन्द्रपाल पिता कृष्ण लाल जाति जाट उम्र 38 साल निवासी नवा थाना हनुमानगढ जक्शन हाल सविता कालोनी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ द्वारा 5 नवंबर के आदेश की पालना हेतु उपनिरीक्षक मुशी मोहम्मद के साथ, व जाप्ता कानि. विजय न 1594, दीपक कानि, विक्रम कानि एंव उप निरीक्षक पन्ना लाल थानाधिकारी थाना बिजयपुर पालछा घाटा से नीचे मोड पर नाकाबन्दी कर रहे थे।
इस दौरान झुणजी बावजी की तरफ से एक स्वीफट कार नम्बर आर. जे 10, सी. बी 6774 एंवम बिना नम्बरी पिकअप आयी जिनको बैरिकेट्स लगा कर रूकवाई नजदीक जाकर रोकने की कोशिश की तो स्वीफ्ट कार चालक एंव बिना नम्बरी पिकअप बैठे व्यक्ति उतर कर भागने लगे तथा पीकअप मे खल्लासी साईड से उतर कर भागने वाले व्यक्तियो मे से उदयलाल उर्फ उदा पिता रतनलाल गुर्जर निवासी पेमा खेडा थाना बिजयपुर ने हमारे उपर जान से मारने की नीयत से 3 फायर करते हुए भागे जिनमे से पीकअप चालक को पकड कर बिना नम्बरी पिकअप से 55 प्लास्टिक के कट्टों मे कुल 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर पिकअप चालक अभियुक्त लालसिंह पिता प्रताप सिंह राजपुत निवासी बडावली थाना कनेरा जिला चितौडगढ को गिरफ्तार कर थाना बिजयपुर पर प्रकरण दर्ज किया, घटना के बाद उदयलाल गुर्जर उर्फ उदा पिता रतनलाल गुर्जर निवासी पेमा खेडा थाना बिजयपुर ने उसके वाट्सअप नम्बर पर 6 नवंबर को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मैसेज किये की तु सुरेन्द्र अब जिन्दा नही रहेगा, तेरे घर परिवार का पता चल गया है देख तेरे बच्चे को मार दुगा, मेरे को एक करोड रूपये नही दिया तो तेरे खानदान को मिटा दुगा तेरे को मै किसी हालात मे जिन्दा नही छोडुगा अब।
प्रार्थी पुलिसकर्मी से एक करोड की मांग कर जान से मारने कि धमकी देने की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 221, 308(3), 308 (5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान अनुसंधान किया जा रहा है।

Exit mobile version