Advertisements
उदयपुर,हिरणमगरी अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि डॉ विनीत कुमार सिंघल जो वरिष्ठ विशेषज्ञ शिशुरोग के पद से सेवानिवृत्त हुए है का सम्पूर्ण जीवन आमजन की चिकित्सीय सेवा से भरपूर रहा है अपने कैरियर में उन्होंने नए नए आयाम प्रस्तुत किये है जिन्हें आज भी सराहा जाता है । इस अवसर पर समाज के संरक्षक शांति लाल जी ,सचिब उमेश अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष प्रदीप गर्ग ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, शशि पित्ती ,राजेन्द्र तायल,पूर्व अध्यक्ष एन के नेवटिया,महेश दत्त, सतीश अग्रवाल विपिन,शिवप्रकाश ,एवं महिला समिति द्वारा सम्मान किया गया ।महाराजा अग्रसेन जी के उदघोष के साथ उनको सम्मान प्रतीक चिन्ह ,फूलमालाओं,उपरणा पहनाए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । डॉ सिंघल इस संस्था के संस्थापक संक्षक है और हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाते आये है ।

