Site icon 24 News Update

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया 65 विद्यार्थियों का सम्मान

Advertisements

उदयपुर, 3 मार्च । सिटी पेलेस उदयपुर के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फाउण्डेशन के ट्रस्टी महाराज कुमार साहिब डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने परमेश्वराजी महाराज श्री एकलिंगनाथजी एवं फाउण्डेशन के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया और समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
प्रभु श्री एकलिंगनाथ जी की प्रार्थना के पश्चात् महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां प्रदान की। तत्पश्चात् फाउण्डेशन के ट्रस्टी डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड से सम्मान ग्रहण करने के लिए मंच संचालक ने भामाशाह सम्मान के 11, महाराणा राज सिंह सम्मान के 15 तथा महाराणा फतह सिंह सम्मान के 39 विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित किया, जिन्हें मेवाड़ ने सम्मान के तहत प्रमाण-पत्र, सम्मान राशि का चेक एवं मेडल प्रदान करते हुए फाउण्डेशन के कर्तव्यों का निर्वहन किया ।
इस वर्ष महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन के 40वें सम्मान समारोह में महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर की छात्रा मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़ ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार – साधुवाद ज्ञापित किया और सम्मानित विद्यार्थियों को शिक्षा, खेलकूद व अन्य विषयों में अर्जित विशेष उपलब्धियों के लिए फाउण्डेशन की ओर से शुभकामनाएं प्रदान की।
समारोह का मंच संचालक गोपाल सोनी ने किया ।

Exit mobile version