24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु प्रचार प्रसार कार्यवाही के तहत डेंगू से बचाव और नियंत्रण के लिए जन जागरूकता हेतु जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया, सैटेलाइट अधीक्षक डॉ राहुल जैन ,डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन और जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारी, नर्सिंग छात्रों, आशाओं और एएनएम ने भाग लिया। रैली में सभी प्रतिभागी बैनर, पोस्टर,पेम्पलेट, तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली के माध्यम से आमजन से अपील की गई कि अपने घरों और घरों के आसपास पानी इकट्ठा नहीं होने दे। आसपास के खाली पड़े प्लाट्स में कचरा नहीं फैलाऐ। घरों में रखे टीन के डिब्बे, कूलर, टंकी, नारियल के खोल,टायर, गमलों और गमलों की ट्रे इत्यादि जिनमें पानी इकट्ठा होता है उन्हें तुरंत खाली करने की जानकारी दी गई। रैली सेटेलाइट हॉस्पिटल चांद पोल से प्रारम्भ होकर डेंगू प्रभावित क्षेत्र गांधी नगर, मल्ला तलाई,रामपुरा होते हुए गांधी नगर स्थित जनता क्लिनिक पर समाप्त हुई। रैली में जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल, सीएमएचओ, अधीक्षक,डिप्टी सीएमएचओ सहित सभी अधिकारी शामिल हुए और रास्ते में आने वाले सभी प्रकार के जल स्त्रोतों का निरीक्षण कर लार्वा वाले पात्रों को मौके पर ही खाली करवाया । घरों में और आसपास सफाई रखने को समझाया गया। कलक्टर ने लोगों से चिकित्सा विभाग,नगर निगम और उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही गतिविधियों में सहयोग करने की अपील की है। रैली में सबसे आगे आटो पर माइक द्वारा डेंगू बचाव के लिए आडियो पर जागरूकता संदेश प्रचारित किया जा रहा था। मार्ग में सभी लोगों को पेम्पलेट बांटे गए।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने लोगों को बताया कि डेंगू रोग मच्छरों से फैलता है जो अपने अण्डे साफ पानी में देते हैं। अतः पूरे कपड़े पहनने चाहिए। बच्चों को विशेषकर पूरी आस्तिन के कपड़ों में रखना चाहिए। मच्छर दानी का प्रयोग करना चाहिए। खिड़की दरवाजों पर जाली लगवाई जाये। क्षेत्र में फोगिंग होने पर खाने पीने की वस्तुओं को ढंक कर रखें। बुखार की शिकायत होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने बताया कि लोगों को जागरूक करने हेतु रैलियों का आयोजन अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाता रहेगा।
डेंगू मलेरिया से रोकथाम के लिए निकाली सैटेलाइट हॉस्पिटल चाँदपोल से मल्ला तलाई गांधी नगर तक डेढ़ किमी की रैली

Advertisements
