Site icon 24 News Update

जिन घरों में मिलेंगे मच्छरों के लार्वा, उनका बनेगा चालान,,,,मौसमी बीमारियों को लेकर जिला प्रभारी ने कलेक्टर के साथ की बैठक

Advertisements


उदयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि राज्य से जिला प्रभारी डॉ इन्द्रजीत सिंह ने आज यूपीएचसी भूपालपुरा का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित मरीजों से चर्चा की और लैब टेस्ट की रिपोर्ट देखी।
डॉ इंद्रजीत सिंह ने सीएमएचओ डॉ बामनिया और डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन के साथ कलक्टर के साथ बैठक की। उन्होंने कलेक्टर को कहा कि नगरनिगम द्वारा प्रतिदिन फोगिंग करवाई जाये। जिन घरों में लार्वा पाए जाते हैं उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाये और नियमित मंडे मीटिंग करवाई जाए जिसमें मौसमी बीमारियों पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश देवें। आमजन को जागरूक करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया जाये।
वहां से गिर्वा के नाई और सिसारमा के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। सीएचसी नाई की बेस एम्बुलेंस का निरीक्षण किया और आई ई सी और प्रचार प्रसार एम्बुलेंस के माध्यम से भी करने के निर्देश दिए । सीएचसी नाई पर बेस एम्बुलेंस से आई ई सी की शुरुआत की गई।
बडग़ांव क्षेत्र के सुखेर और भुवाणा क्षेत्र में घर-घर चलाई जा रही गतिविधियों का भौतिक सत्यापन किया। पोजिटिव केसेज के एक्शन टेकन फार्म भरने के निर्देश दिए। डॉ इंद्रजीत सिंह ने आमजन से अपील कि है कि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु घरों में लार्वा को पनपने नहीं दे।

Exit mobile version