24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर स्थाई लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल ने नगर परिषद को विशेष अंतरिम आदेश जारी किया है। इसमें डूंगरपुर के पूर्व सभापति केके गुप्ता को स्वच्छता न्याय-मित्र नियुक्त किया गया है। डूंगरपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए गुप्ता को भारत सरकार से सम्मान प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा राज्य सरकार ने भी उन्हें स्वच्छता एंबेसडर नियुक्त किया था। गुप्ता को बांसवाड़ा नगर परिषद और नगरीय क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के प्रावधानों को लागू करने के लिए न्याय-मित्र नियुक्त किया गया है। उनकी सहमति प्राप्त करने के बाद उन्हें सर्किट हाउस में अपने खर्चे पर रहने की अनुमति दी गई है। सभी आवागमन का खर्च भी गुप्ता स्वयं वहन करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता नरेश तलदार ने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इसमें घर-घर कचरा संग्रहण में अनियमितता, कागदी नदी में सीवरेज का पानी जाने जैसी समस्याओं को उठाया गया था। परिवाद में प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है।
डूंगरपुर के पूर्व सभापति केके गुप्ता बने बांसवाड़ा के स्वच्छ न्याय-मित्र

Advertisements
