Site icon 24 News Update

डी एन सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग सलूंबर के एक्सईएन का पद संभाला

Advertisements

कहा क्षतिग्रस्त सड़के जल्द होगी दुरस्त , गुणवत्ता के साथ निर्माण पहली प्राथमिकता

सलूंबर जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग एक्सईएन का पदभार डीएन सिंह ने संभाला। इससे पहले यहां पदस्थापित आरएन मीणा का एसीई पद प्रमोशन हो गया। और वह भी रिटायर हो गए । नए एक्सईएन के सामने बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई जिले की सड़के और अधूरे पड़े निर्माण कार्य को जल्द शुरु करवाना बडी चुनौती है । नवनीत न सिंह ने बताया कि राज्य सरकार और सांसद मन्ना लाल रावत के प्रयास के जिले को कई नई स्वीकृति मिली हे और जिले की क्षतिग्रस्त सड़को को जल्द सही करवाया जायेगा ।

Exit mobile version