Site icon 24 News Update

डीटीओ ने की बाल वाहिनियों की आकस्मिक जांच, बनाए पाँच चालानकलक्टर के निर्देशन में बाल वाहिनियों की चेकिंग का अभियान मिशन मोड पर जारी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट राजसमंद. 4 जुलाई जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल के निर्देशानुसार जिले में संचालित होने वाली बाल वाहिनियों पर बाल वाहिनी नियमों एवं यातायात नियमों की पालना नहीं करने के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान 4 जुलाई से 6 जुलाई तक चलाया जा रहा है। गुरुवार को अभियान के पहले दिन जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने भावा, महासतियों की मादडी, कुरज, कुंवारिया, रेलमगरा, भीम एवं देवगढ़ के सोफिया स्कूल, नोबल स्कूल, टैलेंट स्कूल, विद्या भारती, नवीन भारती, मॉडल स्कूल, स्मार्ट स्टडी, सेंट मीरा स्कूल, गंगा नाथ स्कूल, सेंट्रल एकेडमी स्कूलों की बाल वाहिनियां की जाचं की गई।
इस दौरान बाल वाहिनी नियमों एवं यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले बाल वाहिनियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए बिना परमिट एवं बीमा के 5 चालान बनाए गए। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बाल वाहिनी संचालकों को फिटनेस, बीमा, पीयूसी, परमिट के बिना संचालन नहीं करने की हिदायत दी गई। बिना फिटनेस, बीमा, पीयूसी, परमिट के बाल वाहिनी संचालन करने पर उनकी आरसी एवं परमिट रद्द करके नियमानुसार उनकी खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version