24 न्यूज अपडेट. जयपुर। रजास्थान में छात्र संघ चुनावों होने का कोई चांस नहीं है। उच्च शिक्षा मंत्री ने भी अब चुनाव से पल्ला झाड लिया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तय की गई तारीख 2 सितंबर बीत गई है व अब तक कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में छात्र संघ चुनाव के माध्यम से अपना राजनीतिक भविष्य देख रहे छात्र नेताओं को मायूसी हाथ लगी है। छात्रसंघ चुनाव पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम बैरवा ने एक सवाल के जवाब में मीडिया से कहा कि राजस्थान में शिक्षा के स्तर में सुधार करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना मेरी प्राथमिकता है। फिलहाल मैं स्टाफ की कमी को दूर करने में जुटा हुआ हूं। छात्र संघ चुनाव को लेकर मैंने कोई फैसला नहीं किया है। सरकार के स्तर पर ही अंतिम फैसला होगा। इससे पहले भी बैरवा हर बार सवाल पूछने पर पूर्व सरकार का हवाला दे चुके हैं। छात्र संघ चुनाव को ना तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करवाए थे, न ही हमारी सरकार ने इस पर रोक लगाई है। इसलिए इस मुद्दे पर मैं कोई फैसला नहीं करूंगा। उच्च शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलंडर में जुलाई से 2 सितंबर के बीच छात्रसंघ चुनाव के आयोजन के साथ ही छात्रसंघ पदाधिकारी के कार्यालय उद्घाटन का समय दिया गया था। लेकिन, सरकार ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। चुनाव से 21 दिन पहले सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। अब अभाविप दबे स्वर में तो एनएसयूआई खुले स्वर में विरोध कर रही है। एक साल पहले उल्टा हो रहा था। अभाविप विरोध में मुखर थी। एक बात तो साफ है कि केवल सरकार बदलने से ही सब कुछ नहीं बदल जाता। उपर के स्तर पर कई बार नीतियां और सोच एक सी ही नजर आती है।
डबल इंजन की सरकार को पसंद नहीं छात्रसंघ चुनाव का डब्बा, इस बार भी नहीं होंगे राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव, उच्च शिक्षा मंत्री ने झाड़ा पल्ला

Advertisements
