24 न्यूज अपडेट जयपुर। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने डकैती की साजिश रचते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। लूट के मोबाइल खरीदने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया हैं वारदात में प्रयोग लिए जाने वाले समान मिर्च पाउडर, कटार, चाकू, टॉर्च, रस्सी, पेचकस, टेप, कटर, एयर गन समेत दो लैपटॉप और 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी लाल उर्फ लाल मोहम्मद, शकील अली, मोहम्मद तारीफ, जयरूद्दीन और उस्मान को गिरफ्तार किया है। आरोपी लूट की वारदातों को अंजाम देते, सुनसान जगहों पर लोगों से मोबाइल और रुपए छीनते थे। लूटे गए मोबाइल खरीदने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी किसी व्यापारी के घर में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती करने की तैयारी कर रहे थे. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि सभी मोबाइल फोन लूटे गए थे. लूट के मोबाइल खरीदने के मामले में आरोपी मोहित स्वामी और संदीप स्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मोबाइल स्नेचिंग, पर्स स्नेचिंग समेत लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. लूटे गए मोबाइल और लैपटॉप अन्य आरोपी मोहित स्वामी और संदीप स्वामी को देते थे. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं।
लूट के मोबाइल साइबर क्राइम करने वालों को महंगे दामों पर बेचते थे : मोबाइल और लैपटॉप साइबर क्राइम करने वाले मेवात और जामताड़ा इलाके में जाकर महंगी दामों पर बेचते थे. साइबर क्राइम करने वाले आरोपी एक दो बार मोबाइल को प्रयोग में लेकर तोड़कर नष्ट कर देते थे. गिरफ्तार आरोपी शकील मुंबई में नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर फरारी काटने के लिए जयपुर आया था. मुंबई पुलिस से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है. आरोपी शकील ने गैंग बनाकर सबसे पहले एक ज्वेलरी के शोरूम में वारदात करने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद एक व्यापारी के घर पर डकैती डालने की प्लानिंग थी. 2 महीने पहले व्यापारी के घर की रेकी कर ली थी. इतने दिन पहले रेकी करने का कारण पूछने पर सामने आया कि सीसीटीवी फुटेज ज्यादा दिन तक स्टोरेज नहीं रहते हैं. इस कारण से 2 महीने पहले ही रेकी कर ली गई थी. आरोपी राह चलते लोगों से झपट्टा मारकर या हथियार दिखाकर मोबाइल फोन, रुपए समेत अन्य सामान छीनने की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में सैकड़ो वारदाते करना स्वीकार किया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई अपराधी प्रकरण दर्ज है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.