Site icon 24 News Update

ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट और टीएसपी फंड की राशि बढाने से जनजाति क्षेत्र का विकास होगा: सांसद रावत

Advertisements


24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को पेश राजस्थान के बजट में आदिवासी क्षेत्र में स्थित एतिहासिक धार्मिक और इको टूरिज्म साइट्स के विकास को लेकर ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की घोषणा पर खुशी जताई है और कहा कि कि इससे आदिवासी क्षेत्र के विकास के साथ रोजगार के मार्ग भी प्रशस्त होंगे।
सांसद श्री रावत ने कहा कि राजस्थान सरकार का बजट सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी है जिसका लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिलेगा। बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने की दिशा में कई घोषणा की गई है। यह पहला ग्रीन बजट है जिसके फायदे सालों तक मिलेंगे। 100 करोड की लागत से ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा जिसमें बांसवाडा जिले की त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ धाम, प्रतापगढ जिले का सीतामाता अभ्यारण्य, उदयपुर जिले के ऋषभदेव, प्रतापगढ जिले के गोतमेश्वर मंदिर, चित्तौडगढ जिले के मातृकुंडिया आदि को शामिल किया गया हैै। टीएसपी फंड की राशि 1750 करोड करने की घोषणा पर भी सांसद श्री रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार जताया।
मुख्यमंत्राी निःशुल्क बिजली योजना के लाभान्वित परिवारों को चरणबद्ध रूप से सोलर प्लान्ट, 150 यूनिट बिजली प्रतिमाह निःशुल्क, 600 मंदिरों पर दीपावली, होली एवं रामनवमी जैसे प्रमुख त्योहारों पर विशेष साज-सज्जा व आरती के कार्यक्रमों का आयोजन, ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने 10 गांवों को विकसित करने, त्रिवेणी संगम-बेणेश्वर धाम, रामेश्वर घाट एवं बीगोद संगम को विकसित करने, उदयपुर में वैदिक गुरुकुल एवं वैदिक पर्यटन केन्द्र की स्थापना जैसी घोषणाओं से राजस्थान विकास के नए रा

Exit mobile version