Advertisements
24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर. धंबोला पुलिस ने मांडली चेक पोस्ट पर तलाशी के दौरान 2 टेम्पो से 5 लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है। कैश परिवहन के कोई भी दस्तावेज उनके पास प्राप्त नहीं हुए। धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि शनिवार को मांडली चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच की गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक लोडिंग टेम्पो को रुकवाया। तलाशी के दौरान टेम्पो में काली थैली मिली जिसमें रुपए भरे हुए थे। ड्राइवर इरफान पुत्र इब्राहिम ईपरोलिया घांची निवासी सीमलवाड़ा कोई जवाब नहीं दे सका। चुनाव के दौरान कैश लेकर जाने पर कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं मिले। पुलिस ने 3 लाख 85 हजार रुपए का कैश जब्त कर लिया। इसके बाद पुलिस ने एक और लोडिंग टेम्पो को रुकवाया। टेम्पो में काली पॉलीथिन की थैली में 1 लाख 95 हजार रुपए का कैश मिला।

