Advertisements
24 न्यूज अपडेट निंबाहेड़ा. नगर में कमधज नगर स्थित काबरा टेंट हाउस के मालिक सुरेश काबरा के आवास पर हुई लाखो की चोरी,,,,आभूषण में सोना और चांदी भी ले जाना प्राथमिक सूचना में बताई जा रही है गृह स्वामी काबरा द्वारा,,,, गृह मालिक पिछले 15 दिनों से विदेश यात्रा पर गए हुए थे,,,आज घर पर पहुंचते ही चोरी होने की घटना का पता चला है,,,,सूचना पर कोतवाली पुलिस सीआई राम सुमेर सिंह दल बल सहित पहुंचकर घटना की विस्तार से जानकारी लेकर पुलिस टीम को जांच हेतु निर्देशित किया गया है

