

24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. राजस्थान के सलूंबर जिले से दिल छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देखकर छात्र और शिक्षक के पवित्र और सम्माननीय रिश्ते की गहराई का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. स्कूल टीचर के विदाई समारोह को छात्रों, उनके अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस तरह से यादगार बना दिया कि वह सदा सदा के लिए स्मृतियों में बस गया. जयसमन्द ब्लॉक के अदवास विद्यालय के एक टीचर का जब तबादला हुआ तो उनके विदाई समारोह में पूरा गांव इकट्ठा हो गया. फूल-माला पहनाकर उन्हें घोड़े पर बैठाकर घुमाया गया। टीचर के स्थानांतरण होने से न केवल छात्र बल्कि उनके अभिभावक और पूरा गांव भावुक हो गया.
जानकारी के अनुसार जयसमन्द पंचायत समिति के प्राथमिक विद्यालय गुड़ा के शिक्षक नितिन शुक्ला पिछले 12 वर्षों से इस विद्यालय में कार्यरत थे । शिक्षक नितिन शुक्ला ने ग्राम पंचायत के युवाओं में शिक्षा की अलख जगाने के साथ ही उनकी उम्मीद की किरण बनते हुए बच्चों को निशुल्क कोचिंग व गाइडेंस दिया पंचायत के सैकड़ो युवाओं के आदर्श के तौर पर शुक्ला जाने जाते हैं इन्होंने कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को गाइडेंस देने के साथ निशुल्क पार्टी पुस्तक भी उपलब्ध करवाई इसके चलते युवाओं में इनका काफी क्रेज था । शिक्षक ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से विद्यालय का स्वरूप ही बदल दिया। ग्रामीणों के अनुसार शिक्षण का लोगों से खासा जुड़ाव रहा जिसके चलते ग्रामीणों ने नम आंखों से शिक्षक को शानदार विदाई दी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.