24 न्यूज अपडेट उदयपुर। एसी की आड में अवैध रूप से गुजरात तस्करी की जा रही थी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन हरियाणा को आबकारी पुलिस ने जप्त किया है। महावीर राठौड उपायुक्त आबकारी निरोधक दल उदयपुर व भरत मीणा सहायक आबकारी अधिकारी उदयपुर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह राठौड व धोलाराम विश्नोई प्रहराधिकारी खैरवाडा द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर खाण्डी ओबरी टोल नाके के दौराने नाकाबन्दी में एक टाटा ट्रक को रूकवाकर तलाशी लेने पर वोल्टाज एसी की आड में गुजरात तस्करी की जा रही विभिन्न ब्राण्ड्स की 454 कार्टन अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन हरियाणा की भरी बरामद की गई। उक्त शराब की बाजार कीमत करीबन 30 लाख रूपये है, उक्त कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक व धोलाराम विश्नोई प्रहराधिकारी खैरवाडा के साथ बन्शीलाल सिपाही, बालकिशन सिपाही, मन्नालाल सिपाही, पुष्पकान्त पटेल, अमृतलाल की भूमिका रही।
टाटा कंपनी का ट्रक, वोल्टाज एसी के खोखे, अंदर से निकली फॉर सेल इन हरियाणा दारू

Advertisements
