Advertisements
कविता परखा
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से निम्बाहेड़ा निवासी आशीष टांक को स्टडी ऑफ हाईड्रोजियोलोजिकल कंडीशंस इन मकराना ब्लॉक ऑफ नागौर डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल पार्ट ऑफ राजस्थान इंडिया विषय (भूजल विज्ञान) पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। टांक ने अपना शोध कार्य शोध पर्यवेक्षक भूगर्भ शास्त्र में प्रो. डॉ अरुण व्यास के पर्यवेक्षण में राजकीय बांगड़ महाविद्यालय डीडवाना के भूगर्भ शास्त्र विभाग से किया। शोध पर्यवेक्षक प्रोफेसर व्यास वर्तमान में राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर जोधपुर में प्राचार्य पद पर कार्यरत है। टांक के यह उपलब्धि अर्जित करने पर उनके परिजनों, इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगलकामना की है।

