24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। आईटीसी मेमेंटोज मामले में दिलीप सुराणा की प्रेसवार्ता का जवाब देते हुए आज एक दिन जेल में रहकर लौटे मारपीट के एक मामले में आरोपी बनाए गए व हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता लक्ष्मणसिंह झाला ने आज तीखे तेवरों में कटारिया पर सीधे आरोप लगाए। प्रेसवार्ता में झाला ने कहा कि आदिवासियों का हक दिला कर रहूंगा। पूरा राजपूत समाज हमारे साथ है। सबने निर्णय किया है कि आंदोलन की तारीख तय करके उदयपुर कलेक्टरी की तरफ कूच करेंगे। भंवरलाल, प्रेमसिंह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अगर नहीं किया जाता है पांच दिन में तो आंदोलन करेंगे कलेक्ट्री पर धरना लगेगा। लॉ एंड ऑर्डर का प्रशासन जिम्मेदार है। मुझे जल्दी मार दो जल्दी मरवा दो इतना टाइम मत लगा दो। इतनी नाराजगी है, जयपुर के भी हैं नेता उनकी नाराजगी है। क्या इनको मेवाड़ में राजपूतों की वोट की जरूरत नहीं पडेगी। कितने राजपूतों को बेइज्जत करोगे। पगडियां उछालोगे। अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी मेवाड के नेता गुलाबचंद कटारिया व एक जयपुर में बैठे नेता की होगी। जयपुर वालों की रिकॉर्डिंग मेरे पास है वक्त आने पर मैं सबके सामने कर दूंगा। मेरे खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं है न्यायालय में विचाराधीन है। मेरे एनकाउंटर करने का प्रयास करेंगे। एक लक्ष्मणसिंह झाला जाएगा तो हर घर से लक्ष्मणसिंह झाला निकलेगा। उन्होंने जितेंद्र आंचलिया पर भी गंभीर आरोप लगाए व कहा कि आंचलिया बहुत सारे मीडिया में पार्टनर भी हैं व जयकारे लगाते हैं। ये विजेंद्र चौधरी आईटीसी के मालिक को ब्लैकमेल करके मोटी रकम ऐंठना चाहते हैं। एलएंडटी भंवरलाल की जमीन पर पडी है। उन्होंने सुराणा के विदेशी से पढकर आने पर भी तंज किए। और क्या कहा देखिये वीडियो में ….
झाला बोले, मुझे मरवा दो, टाइम मत लगाओ…….मुझे कुछ होता है तो पूर्ण जिम्मेदारी गुलाबचंद कटारिया व जयपुर में बैठे नेता की……

Advertisements
