24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के झांतला मंदिर में दर्शन करने गए 2 श्रद्धालुओं को बकरा चोर समझ कर स्थानीय दुकानदारों ने मारपीट कर दी, जिससे 1 की मौत हो गई। दूसरे का इलाज जारी है। नेतावल महाराज निवासी राकेश कुमार (25) नायक ने पुलिस को बताया कि सिंहपुर के शंकरलाल खटीक (50) के साथ वो झांतला माता मंदिर दर्शन करने गया। दर्शन के बाद लौटे तो पार्किंग में बहुत सारी बाइक खड़ी थी। उनकी बाइक एक दुकान के आगे खड़ी करके गए थे। वह एक जैसी दुकानें होने से पहचान नहीं सके और आगे की दुकान पर खड़ी बिल्कुल उनकी बाइक जैसी बाइक के पास गए। गलती से पास ही खड़ी बाइक में चाबी लगा दी। इस दौरान आस-पास के दुकानदार भी देख रहे थे। उनको लगा कि हम कोई चोर हैं तो आधा घंटे तक पाइप-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। वहां मौजूद दुकानदारों ने गैस के रबर पाइप, डंडों और लातों-घूसों से बेरहमी से पीटा। दुकानदारों का कहना था कि झांतला माता क्षेत्र में 2 दिन पहले बकरा चोरी की घटना हुई थी। दोनों को बकरा चोर समझ बेरहमी से मारपीट की व बार-बार चोरी हुए बकरे के बारे में पूछताछ रहे थे। मारपीट के दौरान दुकानदारों ने युवक की जेब में रखे 15 हजार रुपए भी लूट लिए। ये रुपए उसके लोन की किश्त जमा करने के किए रखे हुए थे। पिटाई के बाद जब उनको पता चला कि वे सही हैं व बाइक भी यहीं पर खड़ी हैं तो गलती का अहसास हुआ व अत्यधिक गंभीर अवस्था में दोनों को बाइक पर बिठा कर भगा दिया। दोनों बाइक पर बहुत ही मुश्किल से घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कश्मोर गांव पहुंचे। बाइक खड़ी कर दोनों जमीन पर लेट गए। इसी दौरान गंभीरघायल शंकरलाल खटीक ने दम तोड़ दिया। रात को जब नेतावल महाराज सरपंच राजदीप सिंह राणावत और अन्य लोग जा रहे थे तो उन्होंने भीड़ देखी। देखा तो युवक उन्हीं के गांव का थां तुरंत दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल पहुंचाने पर डॉक्टर ने शंकरलाल को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया जबकि घायल युवक राकेश को भर्ती करवाया। चंदेरिया थाना पुलिस ने बयान लिया व शंकरलाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.