Site icon 24 News Update

झल्लारा में खोलड़ी गांव में लगी भीषण आग

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, सलूंबर। सलूंबर के झल्लारा में खोलड़ी गांव के खेतों में भीषण आग लग गई। आग 10 बीघा में फैल गई। अज्ञात कारणों से देर रात खेतों में लगी आग से हुआ नुकसान। सलूंबर से आई दमकल व दर्जनों ग्रामीणों के प्रयास से पाया काबू। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। बीडीओ दिनेश चंद्र पाटीदार सहित अन्य ने ली जानकारी। आग आबादी क्षेत्र में फैल कर कर सकती थी बड़ा नुकसानं देर रात आग पर काबू पाने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत भरी सांस।

Exit mobile version