गमगीन माहौल में निकली सर्राफा व्यवसायी की अंतिम यात्रा, बंद रहे सर्राफा बाजार
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर में ज्वेलर की हत्या कर 80 लाख रुपए का सोना लूटने के मामले में आज शाम तक पुलिस खाली हाथ है। भागे हुए दो लुटेरों की कोई भी लीड अब तक नहीं मिली है। लुटेरों के शहर में होने के अंदेशे में पूरे शहर ने कल रात दहशत में गुजारी और लोग सतर्क रहे। शहर के सभी रास्तों पर रात तक नाकाबंदी रही व हर आने जाने वाले की तलाशी ली गई। पुलिस ने कोचिंग सेंटरों, स्टेशन, होटलों, पार्कों, अस्पतालों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया। तीनों हत्यारे डकैत बदमाश हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये तीनों 20 मार्च को उदयपुर आए थे व रैकी की थी। तीनों दोस्त अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स के शोरूम पर फर्जी ग्राहक बनकर भी गए व पूरा मौका मुआयना पहले ही कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी विकास चौधरी सीआईएसएफ जवान मुम्बई पोर्ट पर तैनात है और छुट्टी लेकर रोहतक के खरकड़ा गांव आया था। फरार आरोपी आशीष चौधरी और संदीप चौधरी हैं जो उसके दोस्त हैं। इन्होंने पहले भी इसी तरह की कुछ वारदातो ं को अंजाम दिया है। इनके तार किसी बड़ी गैंग से जुड़े भी हो सकते हैं। उदयपुर पुलिस ने गुजरात और हरियाणा पुलिस से मामले में सहयोग मांगा है। फरार दोनों आरोपियों के गुजरात भागने की आशंका है।
जिस शोरूम को बड़े अरमानों से खोला था, उसी के बाहर से निकली अर्थी
आज सुबह व्यापारी अनिल जैन की अर्थी अरिहंत नाम संग है….. के जाप के साथ अशोकगर स्थित जैनम ज्वैलर्स के बाहर से निकली। जिस शोरूम को उन्होंने बड़े अरमानों से खोला था व दिन रात मेहनत कर व्यवसाय कर रहे थे। सुबह उनका अंतिम संस्कार अशोकनगर स्थित श्मसान पर किया गया। अंतिम यात्रा में बडी संख्या में शहरवासी, नेता व व्यवसायी शामिल हुए। परिजनों ने हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा कडी से कडी सजा देने की मांग की है।
सर्राफा एसोसिएशन ने की गनमैन से गश्त की मांग
इस घटना को लेकर सर्राफा व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि सर्राफा एसोसिएशन की ओर से दोपहर 3 बजे चैंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के साथ मिलकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। सर्राफा व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक अपना कारोबार बंद रखा। भीण्डर सर्राफा एसोसिएशन ने भी ज्ञापन दिया। इधर, उदयपुर के सर्राफा व्यवसाइयों व एसोसिएशन की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि उदयपुर में सर्राफा व्यवसायी अनिल जैन की नृशस हत्या के अपराध में बचे हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं भविष्य के लिए सुरक्षा चाक चौबंद करने हेतु विशेष अनुरोध है। जघन्य हत्याकाण्ड में बचे हुए अपराधियों की तुरन्त गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए सभी सर्राफा बाजार में गनयुक्त सुरक्षाकर्मी नियमित गश्त हेतु उपलब्ध कराने का कष्ट करावें। पूर्व में घण्टाघर सी. एल. सी. बैठक में सर्राफा एसोसिएशन द्वारा निरन्तर दिन में दो गनमेन गश्त हेतु मोती चौहट्टा, घण्टाघर से भड्भुजा घाटी तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया पर यह कार्य भी सम्भव नहीं हो पाया। अनुरोध है कि इस सर्राफा मुख्य बाजार में सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करा अनुगृहित करावें जिससे अपराधियों में भय एवं आमजन में सुरक्षा का विश्वास बना रहे।



Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.