कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट चितौड. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति हुये शामिल
जे. के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा प्लान्ट के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किये जा रहे स्वर्णजयन्ती महोत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रम हुये। आचार्य त्रिलोकीनाथ जेटली के सानिध्य में हो रहे अति लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में आहुतियाँ जारी है। वहीं सिंघानिया परिवार ने मण्डप पूजा अर्चना की और सर्वजन कल्याण की कामना की ।
इस अवसर पर भजन संध्या के दौरान भजन गायक कुमार विशु ने समा बांध दिया ओर भजनों पर श्रोतागण झूमते नजर आये।
इस दौरान चितौड़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ण जयन्ती महोत्सव की खुशीयाँ ओर कई गुना बढ़ गई जब जे. के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा प्लान्ट को एम्लॉयर एसोसियेशन ऑफ राजस्थान की ओर से लार्ज स्केल सीमेन्ट प्लान्ट की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता का अवार्ड प्रदान किया गया। राज्य सरकार के मन्त्री के.के. विश्नोई ने कम्पनी के मानव संसाधन प्रमुख प्रभाकर मिश्रा एवं टीम को प्रदान किया ।
उल्लेखनीय है कि स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के अवसर पर जे. के. श्रमिक परिवार के लिये सामूहिक स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिस दौरान प्रबन्ध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया स्वयं उपस्थित रहे और श्रमिक परिवारजनों को भोजन के लिये मनुहार की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.