कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। जे. के. सीमेन्ट परिसर में चल रहे 08 दिवसीय स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के अन्तर्गत आज अति लक्ष्मीनारायण यज्ञ में वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ आहुतियों का क्रम जारी। उल्लेखनीय है कि आचार्य श्री त्रिलोकीनाथ जेटली के सानिध्य में 51 पण्डितो द्वारा निम्बाहेड़ा में अति लक्ष्मीनारायण यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ स्थल पर सांकल्यों की आहुतियों से उत्पन्न हो रही महक अपने आप में आगन्तुको के लिये एक आकर्षण का केन्द्र है /
यज्ञ के दौरान सिंघानिया परिवार के सभी सदस्यों श्रीमती सुशीला संघानिया, श्री निधिपति सिंघानिया, विधि सिंघानिया, प्रबन्ध निदेशक श्री सना सिंघानिया ने राघवपत सिंघानिया, श्रीमती सोनम सिंघानिया, विधिवत रूप से मण्डप पूजा एवं अर्चना की ।
उल्लेखनीय है कि विगत संध्या में भजन गायिका उमा लहरी एवं सहयोगियों द्वारा खाटूश्याम जी के भजनों की रसधार बही, जिसमें श्रोतागण झूम उठे। द्वारा भजन संध्या का आज भी प्रसिद्ध भजन गायिका उमा लहरी आयोजन किया गया, जिस दौरान निम्बाहेड़ा के लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री उदयलाल आंजना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कल दिनांक 10 दिसम्बर को कार्यक्रम के दौरान चितौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी मुख्य अतिथि होगें ।
जहाँ निम्बाहेड़ा में प्रबन्ध निदेशक श्री राघवपत सिंघानिया की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान चल रहे है, वही दूसरी ओर जयपुर में राईजिंग आकर्षण समारोह में श्री माधवकृष्ण सिंघानिया ने मुख्यमन्त्री श्री भजनलाल शर्मा को जे.के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा प्लान्ट के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्लान्ट की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री श्री भजन लाल शर्मा ने सिंघानिया परिवार एवं समस्त कर्मचारियों को इस स्वर्णिम अवसर की हार्दिक बधाई प्रेषित की ।
उल्लेखनीय है कि श्री माधवकृष्ण सिंघानिया, CII( भारतीय उधोग परिसंघ ) उत्तर भारत (नार्दन चेप्टर ) के चैयरपरसन है और CII में राईजिंग राजस्थान को प्रोत्साहित करते हुये देश के उधोगपतियों को राजस्थान आकर उधोग लगाने और निवेश करने हेतु प्रेरित किया है और राईजिंग राजस्थान कार्यक्रम में CII की महत्ति भूमिका है

