सर्द रात में सोनू निगम की दिल को छू जाने वाली लाइव प्रस्तुति।
ड्रोन शो ने किया आकर्षित, सोनू निगम ने श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम में मील के पत्थरों का किया सम्मान।
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंवबाहेड़ा. जे.के. सीमेंट वर्क्स निंवबाहेड़ा के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार रात्रि श्री नाथद्वारा मन्दिर के चिरंजीवी श्री विशाल बाबा जे. के. परिवार को आशीर्वाद देने के लिए विशेष रूप से पयारे और समी भक्तजनों ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। जे. के. सीमेंट परिसर में कार्यक्रम के लिए निर्मित भव्य स्टेज पर गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस शानदार आयोजन में कलाकार अपारशक्ति खुराना ने अपनी बेहतरीन एंकरिंग से एवं डांसिंग ग्रुप्स ने अपने वेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया। अपारशक्ति खुराना ने अपनी हास्य से भरपूर वातों और शानदार टाइमिंग से समारोह को और भी खास बना दिया, और हर पल को उत्साह से भर दिया। इसी क्रम में गीत संगीत की संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार सोनू निगम ने एक से बढ़कर एक दिल को छू जाने वाली लाइव प्रस्तुतियाँ दी। प्रख्यात पार्श्वगायक सोनू निगम ने जब मीसिकी का जलवा बिखेरा तो सर्द रात सुरों की तपिश में बदल गई। सोनू निगम जैसे ही मंच पर उतरे तो श्रोताओं के चेहरे उत्साह से खिल उठे। हर दिल में सोनू की आवाज सुनने और उन्हें लाइव देखने का उत्साह था। सोनू निगम ने अपनी आवाज से समूचे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शानदार कार्यक्रम में सोनू निगम ने अपने एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति देकर सभी उम्र के दर्शकों का दिल जीत लिया। रात का मौसम काफी ठंडा था, लेकिन सोनू निगम के संगीत की चुनों ने जैसे ठंडी हवाओं का असर बेअसर कर दिया। दर्शक उनके गीतों पर झूमते और तालियां बजाते रहे। बड़ी संख्या में दर्शक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल को इस प्रकार सजाया कि दर्शक न केवल संगीत का आनंद लिया, बल्कि आयोजन की भव्यता का भी अनुभव किया। कार्यक्रम में आकाशीय ड्रोन शी सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा जिसके माध्यम से जे. के. सीमेंट निम्बाहेड़ा की स्थापना से लेकर विकास यात्रा को प्रदर्शित किया जिससे यह कार्यक्रम निम्बाहेड़ा के लिए एक अद्वितीय अनुभव बन गया। इस शो के दौरान भारत के नक़्शे पर वर्तमान सभी इकाईओं का विवरण, आई. टी. आई., स्कूल, कारखाने, सी. एस. आर. के अंतर्गत गतिविधियों, जे. के. सीमेंट के लोगो के वित्र व रायाकृष्ण मन्दिर के साथ साथ यदुपति सिंघानिया, डॉ. राघवपत सिंघानिया एवं माचवकृष्ण सिंघानिया की आकृति बनाकर आकर्षित किया। इससे पूर्व गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में प्रबंध निदेशक डॉ. राघवपत सिंघानिया एवं सह प्रबंध निदेशक मायव कृष्ण सिंघानिया द्वारा पूर्व कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एस. पी. सुधीर जोशी, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, यूनिट हेड मनीष तोपनीवाल, गणमान्य नागरिक व अधिकारीयों की उपस्थिति के बीच सोनू निगम ने नॉन-स्टॉप गानों की प्रस्तुति देकर समा बांया।



Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.