24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर . दिनांक 11.12.2024 को प्रार्थी श्री शाकीर खान पिता खलील खान निवासी 80 फीट रोड मस्जिद पास थाना अम्बामाता जिला उदयपुर ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट दी कि समय करीब 4.30 बजे अम्बावगढ दरगाह मे जियारत करने के लिये गया था जियारत के बाद मे लंगर खाने गया था वहा पर मेरे जेब मे रखे 31 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए वह 31 हजार रुपये मेरे सेठ जी मोनु भाई ने मेरी व सालिक कि वेतन के थे जो आज ही उन्होने दिये थे जब मे मेरे घर पर आया तब मुझे पता चला मेरे जेब से किसी ने पैसे निकाल दिए । रिपोर्ट पेश अज्ञात लडके के विरूद्ध कार्यवाही करे इत्यादि ।
चोरी के अपराध को देखते हुए योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर ने मामले में त्वरित कार्यवाही कर मुल्जिमान को डिटेन करने के आदेश प्रदान कियें। जिस पर उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व श्री कैलाश बोरीवाल वृताधिकारी, वृत पश्चिम के निर्देशन पर डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी अम्बामाता द्वारा टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोरी की वारदात करने वाले बदमाशान की तलाश कर एक व्यक्ति श्री रेहान पिता अब्दुल सलीम उम्र 35 साल निवासी लाल मगरी थाना अम्बामाता जिला उदयपुर को नामजद कर बाद पुछताछ गिरप्तार कर अनुसंधान किया गया। गिरप्तारशुदा अभियुक्त श्री रेहान से पूछताछ पर खुलाशा हुआ कि जियारत के बाद मे लंगर खाने गया तब जेब को काटकर केश नगदी चोरी करना स्वीकार किया है जिसके कब्जे से 31 हजार रुपय को बरामद किया है । आरोपी श्री रेहान शातिर प्रवृति का जेब कतरा है इसके विरूद्व रेल्वे कोटा शहर मे 19/54 आबकारी अधिनियम मे 01 प्रकरण दर्ज है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी :- श्री रेहान पिता अब्दुल सलीम उम्र 35 साल निवासी लाल मगरी थाना अम्बामाता जिला उदयपुर
विषेश भूमिकाः-
(1) श्री लालचन्द कानि 2103
(2) श्री शैलेन्द्र कानि 2987

