24 न्यूज अपडेट, चित्तौडगढ। चित्तौड़गढ़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी ही साली (पत्नी की बहन) पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना शहर के नजदीकी गांव लालजी का खेड़ा में हुई। आरोपी व्यक्ति ने अपनी बीमार पत्नी को पीट रहा था, जिसे बचाने के लिए उसकी साली बीच में आई। इसी दौरान आरोपी ने साली पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह मामला सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता काली देवी ने बताया कि उसका पति शंकर शराब के नशे में घर पर उसके साथ मारपीट कर रहा था। काली देवी पहले से ही बीमार चल रही थी और कई दिनों से अस्वस्थ थी। इसी वजह से उसकी बहन देवू बाई, जो मांगरोल चौराहे के पास रहती है, उससे मिलने के लिए घर आई थी। जैसे ही देवू बाई घर पहुंची, उसने देखा कि उसकी बीमार बहन काली देवी को उसका पति शंकर पीट रहा है। यह देखकर देवू बाई ने अपनी बहन को बचाने की कोशिश की और उसके बीच में आ गई। जब देवू बाई ने अपनी बहन काली देवी को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया, तो इससे आरोपी शंकर को गुस्सा आ गया। गुस्से में उसने देवू बाई के गले पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले के बाद शंकर मौके से भाग निकला। घायल देवू बाई को उसकी बहन काली देवी ने जिला अस्पताल ले जाया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया। देवू बाई की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। काली देवी ने पुलिस को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी शंकर को गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है।
जीजा ने साली पर किया चाकूवार, बीमार पत्नी को पीट रहा था, बीच बचाव में आई थी

Advertisements
