Site icon 24 News Update

जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस का आयोजन राजकीय प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय में किया जाएगा, स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर ने आमजन से घरों पर तिरंगा लगाने की कि अपील

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा, 14 अगस्त। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया इस वर्ष जिला स्तरीय आयोजन राजकीय
राजकीय प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय
में आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9:15 बजे से किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनील पुनिया ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रात 8:15 बजे जिला कलेक्टर के निज निवास पर तत्पश्चात प्रातः 8:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट शाहपुरा में झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात सभी अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

उन्होने स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए बैठक व्यवस्था, माइक, टेंट, ट्रैफिक व्यवस्था, ध्वजारोहण की व्यवस्था, मंच संचालन, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, निमंत्रण पत्र वितरण व्यवस्था, प्रशंसा पत्र एवं मोमेंट, मार्च पास्ट, परेड, झांकी प्रदर्शन, फोटोग्राफी, प्रचार प्रसार, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम के साथ ही अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभागवार कार्य विभाजन करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में निर्देश प्रदान किए।

Exit mobile version