24 News Update उदयपुर। देश का 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को जिलेभर में उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। शहर का मुख्य समारोह गांधी ग्राउंड में सुबह 9 बजे प्रारंभ होगा, जहां जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
रंगारंग कार्यक्रम और सम्मान समारोह
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट की टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। स्कूली बच्चे व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए देशभक्ति का संदेश देंगे। इस अवसर पर राज्यपाल का संदेश वाचन होगा तथा उत्कृष्ट सेवाओं व उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए चयनित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को गांधी ग्राउंड पहुंचकर मंच, बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण स्थल, परेड लाइनअप और समग्र तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम ऐसा हो, जिसमें हर नागरिक को गर्व और देशप्रेम की अनुभूति हो।
निरीक्षण के दौरान एडीएम दीपेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, एडिशनल एसपी उमेश ओझा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
गांधी ग्राउंड में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह, मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे ध्वजारोहण

Advertisements
