24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. कहार समाज के लोग आज प्रातः 10 बजे कहार समाज के श्री राम मन्दिर उदयभान गेट शाहपुरा से डीजे व गाजे-बाजे के साथ कलिंजरी गेट ,बालाजी की छतरी,सदर बाजार,त्रिमूर्ति चौराया, रामद्वारा होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुची।
कहार समाज के लोगो ने कहा कि शाहपुरा हर क्षेत्र में जिला बनना लायक है अगर पहले कांग्रेस सरकार ने शाहपुरा को जिला बनाया है तो भाजपा को जिला हटाने का कोई हक नही बनता है इसलिए हम शाहपुरा संघर्ष समिति के साथ है और आगे भी साथ रहेंगे और समय आयेगा तो भारी आन्दोलन भी करेगे शाहपुरा की जनता जिलो बचाओ संघर्ष समिति के साथ है।
आज बुधवार को कहार समाज के लोगो ने काले झण्डे दिखाकर सरकार का जिला हटाने पर विरोध किया आज इस आंदोलन में कहार समाज के अध्यक्ष राम लाल सेजनवार , उपाध्यक्ष रामधन थरावा ,प्रह्लाद बथमी,महामंत्री राजू बथमी ,मंत्री भीमराज कोटिया, कोषाध्यक्ष छगन लाल थरावा,भवर लाल कोटिया,संगठन मंत्री श्रवण मथमी, भंवर लाल कोटिया आदि उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.