Site icon 24 News Update

जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 27 को, राज्य स्तरीय टीम का होगा चयन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में आगामी 27 अप्रैल 2025, रविवार को लव कुश इनडोर स्टेडियम में जिला सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9 बजे से होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक पुरुष एवं महिला खिलाड़ी आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र के साथ 27 अप्रैल को सुबह 9 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर अपनी प्रविष्टि जमा करवा सकते हैं।
आयु वर्ग इस प्रकार निर्धारित किए गए हैंः
सब-जूनियर वर्गः 18 वर्ष तक, जूनियर वर्गः 23 वर्ष तक, मास्टर वर्गः 40 वर्ष से अधिक, संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर उदयपुर जिले की सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला टीम का चयन किया जाएगा। चयनित टीम 16 से 18 मई तक डीग में आयोजित होने वाली 44वीं राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर एवं मास्टर इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता तथा 22वीं राजस्थान राज्य सब-जूनियर इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता को लेकर जिले के पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं संघ की ओर से प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

Exit mobile version