कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। निम्बाहेड़ा तहसील के सतखण्ड ग्राम में मेघवाल जाति के युवक का संदिग्ध अवस्था में मृत शरीर मिलने और परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जता कर रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते मंगलवार को परिवार सहित भीम आर्मी एवं विभिन्न अजा, जजा संगठनों ने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की और कार्यवाही न होने पर अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय लोट ने बताया कि गत 23 अक्टूबर, 2024 रात्रि को कमलेश मेघवाल का मृत शरीर संदिग्ध अवस्था में मिला। परिवार द्वारा सदर थाना निम्बाहेड़ा में रिपोर्ट देकर धारा 103 (1) में मुकदमा दर्ज कराया गया। हत्या के मामले में सदर थाना निम्बाहेड़ा पुलिस द्वारा आज दिन तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने से परिवार डरा-सहमा हुआ है और परिवार में भय का माहौल है। मृतक के एक 12 वर्ष का नाबालिक पुत्र एवं 16 वर्षीय पुत्री भी है।
इस दौरान भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय लोट, शम्भूलाल, राजू, दिनेश, राधेश्याम, गोपाल, शोभालाल, मांगीलाल मेघवाल, अम्बालाल सेरसिया,, भेरूलाल, राहुल, शंकर, नंदलाल, राजेश, हीरालाल, भेरूलाल, मुकेश सेन, राहुल खटीक, मनोहर सेमलिया, ज्वालासिंह सहित कई अजा जजा वर्ग के संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर परिवार की सुरक्षा करने और शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की। तीन दिवस में न्याय नहीं मिलने पर अनिश्चितकाल धरने पर बैठे का निर्णय लिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.