Site icon 24 News Update

जिला कलक्टर बोले-नलों पर टूंटियां लगवाओ, लाइनें दुरूस्त करवाओ

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूम्बर। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को प्रातः शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सलूंबर एवं करावली में की जा रही जलापूर्ति का निरीक्षण कर बोरवेलों, कुओं में वाटर लेवल व पेयजल गुणवत्ता की जानकारी ली। जिला कलक्टर सलूंबर क्षेत्र में जहां सीधे नल द्वारा पेयजल आपूर्ति हो रही हे का जायजा लेकर अधिशाषी अभियंता पीएचईडी विवेक चंद कछार को अंतिम छोर तक पेयजल सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिशाषी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों को गर्मी के मौसम में तत्परता से कार्य करते हुए पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित आमजन से संवाद कर प्रातः क्षेत्र में जलापूर्ति के समय पानी का प्रेशर का अवलोकन किया और स्थानीय निवासियों से आपूर्ति के समय अंतराल, प्रेशर आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला कलक्टर द्वारा अल सुबह ही शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण करने पर स्थानीय निवासियों ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नलों में टूटियां नहीं होने पर उपभोक्ताओं को पेयजल की अहमियत समझाते हुए नलों में टूटियां लगवाने व लीकेज होने पर लीकेज दुरूस्त करवाने की बात भी की। इस दौरान जिला कलक्टर ने स्थानीय निवासियों से अमूल्य पानी का सदुपयोग करने और पानी को व्यर्थ न बहाने की अपील भी की

Exit mobile version