
24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप मानसून के दौरान सलूंबर जिले में करीब 50 हजार से अधिक पौधे लगाए जाने है जिसके तहत जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली में सोमवार को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में सघन पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विधालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। जिला कलेक्टर के पहुंचते ही विद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया साथ ही विधालय के स्टाफ ने जिला कलेक्टर को उपरना और पगड़ी पहनाई गई इसके पश्चात वृक्षारोपण महाअभियान की विधिवत शुभारंभ हुआ।
वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ योग द्वारा!
जिले की समस्त राजकीय विद्यालयों में एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों और आयुष आरोग्य मन्दिर पर वृक्षासन योग द्वारा पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया और आयुष मंदिर में प्रातः 6 बजे वृक्षासन योग किया गया वही राजकीय विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे वृक्षासन योग किया गया जिले में कुल बालक–
बालिका 59186 ने वृक्षासन योग किया साथ ही जिले के 18000 से ज्यादा नरेगा श्रमिको ने योग किया यह संख्या कुल 77186 है जो एक दिन में वृक्षासन योग की बड़ी उपलब्धि है।
जिला कलेक्टर ने पौधारोपण कर की शुरुआत !
अभियान की शुरूआत जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली से की। जहां जिला कलक्टर सहित विद्यालय के छात्र– छात्राओं और जिला स्तरीय अधिकारियो और विधालय के स्टाफ सहित हर वर्ग एवं उम्र के व्यक्तियों ने पौधारोपण कर विधालय परिसर एवं ग्राम पंचायत को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने बच्चों के साथ भी पौधारोपण किया एवं बच्चों को पौधों की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं और ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने का आग्रह किया। जिस पर जिला स्तरीय अधिकारियो और ग्रामीणों सहित स्थानीय सरपंच, राजकीय विद्यालय के शिक्षकों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने उनके द्वारा आगामी दिनों में बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने की घोषणा की।
छोटे बच्चे के समान पौधों का पालन-पोषण करें – जिला कलेक्टर!
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली में जिला कलक्टर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, आमजन, छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार की दूरगामी सोच के अनुरूप सम्पूर्ण राज्य को हरित राजस्थान बनाने के लिए व्यापक स्तर पर ‘‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’’ को अभियान चलाकर सघन पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं उसी प्रकार हमें भी पौधों का पालन-पोषण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे अति आवश्यक हैं साथ ही जिला कलेक्टर ने उपस्थिजनों को जल का महत्व बताते हुऐ जल की सपथ दिलाई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि सलूंबर जिले में इस मानसून में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उसके तहत सभी विभागों के लिए पौधारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं, साथ ही उसकी देखभाल भी करे। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें प्राणवायु देते हैं इसलिए हमारा भी दायित्व है कि इन पेड़-पौधों का अच्छे से पालन-पोषण कर इनका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति नीम, पीपल, बरगद जैसे औषधियुक्त उपयोगी एवं छायादार पौधे लगाएं। इसके पश्चात् जिले की ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में नीम, पीपल, बरगद, आम, जामुन आदि छायादार पौधों का रोपण किया गया।
पोधरोपण के साथ साथ बड़े पैमाने पर ली जल संरक्षण की शपथ!
जिले में वृक्षारोपण महाअभियान के साथ साथ जल संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर आज पोधारोपण के साथ ही जल संरक्षण की शपथ ली गई।
यह रहे उपस्थित
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, एसीईओ दिनेश चन्द्र पाटीदार डीओआईटी जीवनराम मीणा, सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर, कृषि विभाग गोस मोहम्मद, आर्युवेद विभाग जितेन्द्र जोशी, विकास अधिकारी खुमान सिंह, रेंजर दिलीप सिंह चौहान, प्रधानाचार्य विजय चौधरी, जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र मेहता, नेता प्रतिपक्ष सोहन लाल चौधरी, यशवंत त्रिवेदी मण्डल अध्यक्ष, केशव चौबीसा महामंत्री, सहित सरपंच, वार्डपंच उपस्थित रहे।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.