24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से जितेन्द्र बालोत को विधि विषय में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। उन्हें यह उपाधि डॉ. प्रियदर्शी नागदा के निर्देशन में उनके शोधकार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात प्रदान की गई। उनके शोध का विषय “ए क्रिटिकल स्टडी ऑन द रोल ऑफ लीगल सर्विसेज अथॉरिटीज इन इम्पार्टिंग लीगल सर्विसेज इन इंडिया” था, जिसमें उन्होंने भारत में विधिक सेवा प्राधिकरणों की भूमिका का गहन अध्ययन किया। उनका मुख्य फोकस कानूनी सेवाओं के विस्तार, न्याय तक समान पहुंच और गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए न्याय सुनिश्चित कराने पर था। इसके अतिरिक्त, जितेन्द्र बालोत ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (RHB) में जूनियर लॉ ऑफिसर (JLO) के सामान्य श्रेणी में प्रथम स्थान और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सहायक आचार्य (विधि) के अनुसूचित जनजाति श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
जितेन्द्र बालोत को पी.एच.डी.

Advertisements
