24 news Update उदयपुर। दीपावली पर्व के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर आयोजित स्वागत द्वार सजावट प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) जितेन्द्र ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में 10 एवं द्वितीय श्रेणी में 26 सहित कुल 36 टेंट व्यवसायियों ने भाग लिया।
प्रथम श्रेणी (कैटेगरी-1) में —
प्रथम स्थान: देहली गेट चौराहे पर अप्सरा टेंट हाउस द्वारा लगाया गया स्वागत द्वार।
द्वितीय स्थान: देहली गेट ज्योति स्टोर पर राज कमल टेंट हाउस।
तृतीय स्थान: चैतक चौराहे पर डेकोर टेंट हाउस।
इन विजेताओं को क्रमशः ₹1,25,000, ₹1,00,000 और ₹75,000 के नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
द्वितीय श्रेणी (कैटेगरी-2) में —
प्रथम स्थान: बोहरा गणेश जी पर विनायक टेंट हाउस।
द्वितीय स्थान: माली कॉलोनी रोड पर राज लक्ष्मी टेंट हाउस।
तृतीय स्थान: दुर्गा नर्सरी चौराहे पर शर्मा टेंट हाउस।
इन विजेताओं को क्रमशः ₹75,000, ₹51,000, और ₹31,000 के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
शेष प्रतिभागियों को ₹15,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य दीपावली पर्व पर शहर को आकर्षक, आलोकित और सांस्कृतिक रूप से जीवंत बनाना है, ताकि उदयपुर आने वाले देश-विदेश के पर्यटक शहर की पारंपरिक सजावट और सौंदर्य का आनंद उठा सकें।
दीपावली स्वागत द्वार सजावट प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, विजेताओं को नगद पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

Advertisements
