सलूंबर – दीपक पटेल
24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिलों में इन दोनों चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन के उजाले और रात के अंधेरे में खुलेआम चोरियों को अंजाम दे रहे हैं । आपको बता दें कुछ रूपए की लालच में बदमाश राह चलते वाहन धारकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं । ऐसे ही एक मामले में सेमारी थाना क्षेत्र में एक सरकारी कर्मचारी के बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया ,जिससे उसकी मौत हो गई । जानकारी के अनुसार जावर माइंस थाना क्षेत्र के उदयपुर सलूंबर हाईवे पर 2 पुलिस चौकियां होने के बावजूद रात्रि ग्रस्त न होने की वजह से बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि शाम ढलते ही राहगीर और व्यापारी खौफजदा हो जाते हैं । मंगलवार रात्रि को भी अमरपुरा हाईवे पर जरियाणा बाईपास के समीप चोरों ने शराब की दुकान पर धावा बोल दिया। चार पहिया वाहन लेकर आए बदमाशों ने बेफिक्र होकर शराब की दुकान का सेटर तोड़ा और पूरी दुकान को ही खाली कर दिया । शराब दुकान मालिक मनीष चौधरी ने बताया कि दुकान में करीब 10 लाख से अधिक की शराब भरी हुई थी । वही शराब दुकान मालिक ने बताया कि पुलिस प्रशासन शराब की दुकान में तय समय सीमा के बाद सेल्समैन को सोने नहीं देता है। ऐसे में सुनी पड़ी शराब की दुकानों पर आए दिन वारदातें हो रही है । वहीं जावर माइंस थाना क्षेत्र में पूर्व में 6 जनवरी को पलोदडा चौकी पास अमरपुरा में एक ज्वेलर्स की दुकान से रात में चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था । जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था । सोना चांदी के व्यापारी मांगीलाल सोनी ने बताया कि दुकान से रात्रि के समय नकाबपोश युवकों ने चोरी को अंजाम देते हुए 3 तोला सोना और 2 किलो चांदी ले उड़े । जिसका पुलिस ने आज दिन तक खुलासा नहीं किया है । जिसके चलते क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होती जा रहे हैं ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.