24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर की हिरणमगरी रोड अब जानलेवा हो गई है। कल रात हंसा पैलेस के सामने हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। बेतरतीब ढंग से चौड़ी सड़क के बीचोंबीचा पार्क बनाने के बाद सड़क की चौड़ाई बहुत कम हो गई है और ट्रॉफिक पिछले कुछ सालों में कई गुना बढ़ गया है। नगरीय विस्तार और रेली स्टेण्ड से वीडियोकोच बसों सहित सभी बडे वाहनों का ट्रॉफिक डाइवर्ट करने के बाद तो हालात बहुत बुरे हो गए हैं। उदयपुर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र के हंसा पैलेस के सामने शनिवार देर रात को एक भीषण हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अम्बामाता थाना क्षेत्र के निवासी सलमा बानो अपने पति मोइन अहमद और बेटे नबील के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिरण मगरी गई थी और देर रात करीब 1ः30 बजे अपने घर लौट रहे थे। तभी हंसा पैलेस के सामने पीछे से तेज रफ्तार में आई एक सफेद रंग की कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सलमा बानो और मोइन अहमद और उनका बेटा रोड पर गिर गए। दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह मोर्चरी में समाज के लोग एकत्रित हुए और और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और क्षेत्रवासियों के हितों की अनदेखी की गई है। अच्छी भली चौड़ी सडक को सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रूपया खर्च कर बर्बाद कर दिया गया है। यातायात का जबर्दस्त दबाव है और जनता भुगत रही है। सड़क के बीच पार्क बनाने वाले, उसको मंजूरी देने वाले करोड़ों डकार कर मजे कर रहे हैं। आज नहीं तो कल करोड़ों की इस पार्क को हटा कर सड़का का चौड़ी करनी ही पड़ेगी। वैसे ये सड़क निकाय चुनावों में अब मुद्दा भी बन सकती है। इसके अलावा रात को इस सड़क पर तेज स्पीड वाहनों पर कोई लगाम नहीं है। थाना करीब होने के बावजूद मदिरापान किए लोग कारों को फुल स्पीड से दौडा कर निकल जाते हैं। इस रास्ते पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर भी जगह-जगह से टूट चुके हैं जिन्हें ठीक करवाने की किसी का सुध नहीं है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.