शाहपुरा , 20 अगस्त | ज़िला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को जहाजपुर उपखण्ड कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया | एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान शेखावत ने उपखण्ड कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया और उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र पाटीदार को राजस्व मामलों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित सुनवाई करते हुए निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया
ज़िला कलेक्टर ने कार्यालय से संबंधित विभिन्न लंबित कार्यों के निस्तारण के बारे में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ज़िला कलेक्टर द्वारा कई पत्रावलियों का अवलोकन भी किया गया तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीग्रता से निस्तारण के निर्देश दिये |
जहाजपुर उपखंड कार्यालय में ज़िला कलेक्टर शेखावत ने
एसडीएम पाटीदार , बीडीओ पुरुषोत्तम पारीक , तहसीलदार रवि कुमार मीणा , नगर पालिका ईओ राघव मीणा तथा सीबीईओ श्री ओम खटीक की बैठक ली | बैठक में ज़िला कलेक्टर शेखावत द्वारा तहसीलदार मीणा से
राजस्व न्यायालय मे राजस्व लक्ष्यो की शत प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश दिए गए एवं राजस्थान भू राजस्व अधिनियम (1956) धारा 91 के संबंध में निर्देशित किया गया |बैठक में ज़िला कलेक्टर शेखावत ने एसडीएम , बीडीओ , तहसीलदार सहित सीबीईओ कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका कि जाँच की | ज़िला कलेक्टर शेखावत ने बैठक के दौरान जहाजपुर नगर पालिका ईओ राघव मीणा को भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों पर शीग्रता से कार्य कार्य करने के लिए निर्देशित किया | ज़िला कलेक्टर शेखावत ने विकास अधिकारी पुरुषोत्तम को सभी लगाये गये पौधों की व्यवस्थित जियो टैगिंग करने के लिए आदेशित किया |
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.