Site icon 24 News Update

जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा बने राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, 61वें जन्मदिन पर संभालेंगे पदभार

Advertisements

24 News Update जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को आदेश जारी कर जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा को राजस्थान हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 27 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी।
यह नियुक्ति राजस्थान हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कल्पथी राजेंद्रन श्रीराम के 27 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के कारण की गई है। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है, जिसे गजट ऑफ इंडिया में प्रकाशित किया जाएगा।
जस्टिस श्रीराम का 69 दिन का कार्यकाल
न्यायमूर्ति श्रीराम ने 21 जुलाई 2025 को राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। उनका कार्यकाल केवल 69 दिनों का रहा क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 27 सितंबर 2025 थी। जस्टिस श्रीराम का जन्म 28 सितंबर 1963 को हुआ था और उन्हें 2013 में बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। इसके बाद वे 27 सितंबर 2024 को मद्रास हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने।
जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा का प्रोफाइल
जन्म: 27 सितंबर 1964, जयपुर
शिक्षा: B.Sc., LL.B.
पेशेवर शुरुआत: 30 मई 1987, राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत
विशेषज्ञता: संवैधानिक, सेवा, वाणिज्यिक, श्रम, आपराधिक, मध्यस्थता मामलों में प्रैक्टिस
राजस्थान स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष
जस्टिस शर्मा अपने 61वें जन्मदिन पर 27 सितंबर 2025 राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे।
न्यायिक करियर में महत्वपूर्ण तबादले
16 नवंबर 2016: राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश (वकील कोटे से)
1 जनवरी 2022: पटना हाईकोर्ट में तबादला
2023: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट स्थानांतरण (स्वास्थ्य कारणों से)
14 जुलाई 2025: पुनः राजस्थान हाईकोर्ट में स्थानांतरण
जस्टिस शर्मा की खंडपीठ राजस्थान में चर्चित SI भर्ती मामले की सुनवाई कर रही है और उन्हें कानूनी अनुसंधान के क्षेत्र में भी व्यापक अनुभव प्राप्त है।

Exit mobile version