
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. उदयपुर सक्का इंटरनेशनल कला केंद्र के तत्वावधान में नारी सम्मान में रखे गए नारी शक्ति देश की शक्ति विश्व की शक्ति पर विश्व में पहली बार जश्न ए मां बहन बहू बेटी के आयोजन को होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया देश के विभिन्न राज्यों से 2000 महिलाएं व पुरुष ने इसमें हिस्सा लिया अमृत उत्सव के 75वीं वर्षगांठ पर 75 महिलाओं ने केक काटकर जश्न ए मां बहन बहू बेटी को सेल्यूट किया आयोजक उबेद खान खजूर वाले बाबा डॉक्टर इक़बाल सक्का इरशाद चैन वाला इमरान सक्का फैजान सक्का अदनान सक्का दानिश सक्का को एक नया विश्व रिकॉर्ड बनने पर होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के भारतीय कार्यालय महाराष्ट्र से होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड के डायरेक्टर डॉक्टर अहमद शेख द्वारा प्रमाण पत्र वहगोल्ड मेडल जारी किया।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.