Site icon 24 News Update

जश्ने ईद मिलादुन्नबी ब मौका ए दस्तारबन्दी एक अज़ीमुश्शान प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा/मेव समाज एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सानिध्य में नगर के प्रमुख समाजसेवी सीके ग्रुप की जानिब से मदरसा फैज़ाने आला हज़रत मेव जमातखाने के पास बुधवार रात्रि को बाद नमाज ईशा एक रोजा जश्ने ईद मिलादुन्नबी ब मौका ए दस्तारबन्दी एक अज़ीमुश्शान प्रोग्राम बड़ी ही शानो शौकत से मनाया गया। प्रोग्राम की शुरुआत मदरसे के बच्चो ने तिलावते क़ुरआन पाक से की। उसके बाद मदरसे के बच्चो ने ओर नातख़्वान हज़रात ने बेहतरीन कलाम पढ़े। इस अवसर पर यू.पी. से तशरीफ लाए मेहमाने खुसूसी मुक़र्रिर हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती गुलफाम रज़ा ने अपने नूरानी बयान में फरमाया कि दीन की खिदमत हर इंसान कर सकता है चाहे वो डॉक्टर हो या इंजीनियर सब अपने अपने अन्दाज़ में दीन की खिदमत कर गरीबो की मदद कर सकते हैं। साथ ही मुफ्ती हजरत गुलफाम रजा ने एजुकेशन की तरफ भी तवज्जोह दिलाई की मुसलमानों को एजुकेशन के फील्ड में आगे आना होगा और हज़रत ने कहा कि आला हज़रत के दामन को पकड़े रखे और उनकी तालीमात पर अमल करते रहे। आखिर में जिन बच्चो को बच्चियों का क़ुरआने पाक आमीन हुआ उनको सनद दी गयी दस्तारबन्दी से नवाजा गया और इनामात दिए गए और एग्जाम में फर्स्ट,सेकंड या थर्ड केटेगरी में आने वाले बच्चो को भी सनद ओर इनामात दिए गए। इनामात में बच्चो को स्मार्ट वॉच दी गयी। तकरीर के दौरान ख़वातीन ने भी कसीर तादाद में बा पर्दा बैठ कर तक़रीर समाअत की। इस मौके प्रोग्राम में सीके ग्रुप के डायरेक्टर इमरान खान, सद्दाम खान,समाजसेवी हाजी वसीम खान,काज़िये शहर मौलाना आबिद रजा हुसैन,क़लन्दरी मस्जिद के खतीबो इमाम और मदरसे के मुदर्रिस क़ारी अयाज़ रज़ा, मुदर्रिस शाहरुख अत्तारी , मुदर्रिसा यास्मीन बाजी, मदरसे के नाज़िम जनाब शोएब निज़ामी, मौलाना यूसुफ निज़ामी, मौलाना फ़ारूक़ निज़ामी,मौलाना कमर आलम, मौलाना रिज़वान ओर तमाम अइम्मा ए किराम और कमेटी के मेम्बर जुनेद भाई, शादाब भाई, इम्तियाज़ भाई, इरफान भाई,असलम भाई,फहीम भाई,शाहरुख भाई,शाहिद भाई आदि सहित बड़ी हजारों की संख्या में मुस्लिम समाजजन मोजूद रहे ।

Exit mobile version