Site icon 24 News Update

जल संरक्षण कीजिए, जल जीवन का सार, जल न रहे यदि जगत में, जीवन है बेकार

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोड़ा एवं अधिशाषी अभियंता सत्य नारायण वर्मा के निर्देशानुसार आज मोती बाजार खुशहाल स्वयं सहायता समूह के साथ जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गयी जिसमे सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के सामाजिक विकास अधिकारी तनुजा मरेठा ने बताया की “जल है तो कल है”, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है तथा आमजन को बताया की शहर मैं नई जल प्रदाय योजना के अंतर्गत पानी पर्याप्त एवं पूर्ण प्रेशर के साथ व मीटर युक्त मिलेगा और आमजन से अपील की जल सरंक्षण हमारा दायित्व ही नहीं कर्तव्य भी है पानी को किसी भी तरह बर्बाद नहीं करे आवश्यकतानुसार ही जल का उपयोग करे पानी की एक एक बून्द बचाएं आज की बचत कल का भविष्य है व कहा की आप इसमें सहयोग करे और अपने परिवार वालों से भी सहयोग के बारे मैं कहे कार्यक्रम मैं पानी के सरंक्षण पर महिलाओं की भूमिका पर बोलते हुए बताया की जल ही जीवन है जल के बिना जीवन की कल्पना मुश्किल है , जीवन के सभी कार्यो का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है जल संसाधन पानी के वह स्त्रोत है जो मानव जाती के लिए उपयोग है , मुझे परियोजाना के तहत किये जा रहे विकास कार्यों से भविष्य में मिलने वाले लाभो और सुविधाओ के बेहतर उपाय वी रख रखरखाव पर बात की
इस समुह चर्चा मे सोशल सेफगार्ड दिनेश कुमार ने भी महिलाओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी तथा सोसियल आउट रिच टीम से दीपिका बारेठ ने भाग लिया

Exit mobile version