झुंझुनूं निवासी अतुल शर्मा वैशाली नगर से हुए लापता, जानकारी होने पर तुरंत सूचित करें
24 News Update जयपुर 19 जून। वैशाली नगर, जयपुर से एक झुंझुनूं निवासी 32 वर्षीय मानसिक रुप से कमजोर युवक अतुल शर्मा रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार अतुल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा, जो मूल रूप से झुंझुनूं के फौज का मौहल्ला के रहने वाले हैं, बीते गुरुवार 22 मई 2025 को अपनी बहन प्रियंका शर्मा के पास वैशाली नगर, जयपुर आए थे। बहन प्रियंका शर्मा ने बताया कि उनका भाई गत 25 मई 2025 को सुबह लगभग 7 से 7.30 बजे के बीच घर से बिना बताए कहीं चला गया। परिजनों ने तुरंत आसपास और अपने रिश्तेदारों के यहां तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लापता अतुल शर्मा की उम्र 32 वर्ष है, वे शरीर से दुबले-पतले हैं और उनका रंग साफ है। उनकी लंबाई लगभग 5 फीट 8 इंच है। लापता होने के समय उन्होंने क्रीम कलर की पैंट, ब्लू कलर की लाइनदार शर्ट और काले रंग की सैंडिल पहन रखी थी।
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अतुल शर्मा की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें अतुल शर्मा के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या प्रियंका शर्मा के दिए गए मोबाइल नंबर 8949440647 और 8619921338 पर संपर्क करें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.