Site icon 24 News Update

जयपुर सहित राजस्थान के 9 जिलों में हो रही है बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट, 19-20 फरवरी से एक और नया विक्षोभ सक्रिय होगा

Advertisements

24 news update. state desk .राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जयपुर सहित कई जिलों में मंगलवार सुबह से बारिश हो रही है। बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में तेज हवा और हल्की बारिश दर्ज की गई, वहीं कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम का यह असर 20 फरवरी तक रह सकता है। वर्तमान (18 फरवरी, 09:30 बजे) में जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में बादल छाए हुए हैं कहीं-कहीं रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर जारी। 19-20 फरवरी से एक और नया विक्षोभ सक्रिय होने से पुनः बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग मेघगर्जन के साथ बारिश की प्रबल संभावना है।


🔹 9 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

जिलामौसम की स्थितितापमान में गिरावट
जयपुरसुबह से बारिश, ठंडक बढ़ी29.5°C → 26°C (अनुमानित)
सीकर (श्रीमाधोपुर, फतेहपुर)हल्की बारिश, सर्दी बढ़ी6.5°C (फतेहपुर)
कोटपूतली-बहरोड़ (नीमराना)बादल छाए, बारिश के आसार13°C
टोंक (दूनी तहसील)20 मिनट बारिश
बीकानेरतेज हवा, हल्की बारिश31.3°C
जैसलमेरगरज-चमक, बूंदाबांदी32.1°C
बाड़मेरसीमावर्ती इलाकों में बारिश35.6°C (राजस्थान में सबसे गर्म)
श्रीगंगानगरहल्की बारिश, ठंड बढ़ी28.2°C
करौली (टोडाभीम, हिंडौन)रुक-रुक कर बारिश10°C (अनुमानित)

🔹 प्रमुख मौसम परिवर्तन

जयपुर में सुबह से बारिश, जिससे ठंडक बढ़ी।
फतेहपुर (सीकर) में 5.5°C की गिरावट, न्यूनतम तापमान 6.5°C दर्ज।
नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़) में बादल छाए, बारिश की संभावना।
बाड़मेर में सबसे ज्यादा गर्मी (35.6°C), जबकि बीकानेर और जैसलमेर में बारिश
करौली और हिंडौन में बारिश से किसानों को चिंता, सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है।


🔹 किसानों के लिए चिंता का विषय

सरसों की कटाई चल रही है, जिससे बारिश से फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है।
❗ जिन इलाकों में तेज हवा और ओलावृष्टि होगी, वहां गेहूं, चना और सरसों की फसल को नुकसान हो सकता है।


🔹 मौसम विभाग का पूर्वानुमान

➡ सुझाव: किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फसल को ढककर रखें और मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करें।

Exit mobile version