Site icon 24 News Update

जयपुरः सुसाइड से पहले टीचर ने बनाए वीडियो, ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर में एक नामी स्कूल की शिक्षिका मुस्कान जैन की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। 4 जनवरी को बताया गया था कि सीढ़ियों से गिरने से हादसा हो गया था। अब यह सामने आया है कि मुस्कान ने आत्महत्या की थी। घटना का खुलासा मोबाइल के जरिए हुआ है व सच्चाई सामने आई है। मृतका के पिता सुरेंद्र कुमार जैन ने मुस्कान के मोबाइल का लॉक साइबर एक्सपर्ट से खुलवाया। 16 जनवरी को मोबाइल अनलॉक हुआ, तो उसमें 4 वीडियो मिले, जिनमें मुस्कान ने ससुरालवालों द्वारा की गई प्रताड़ना का जिक्र किया। वीडियो में मुस्कान ने रोते हुए अपनी पीड़ा साझा की और पति प्रियांश शर्मा, सास मितु शर्मा, और ससुर निर्मल शर्मा को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। ये वीडियो क्रमशः 23ः14 मिनट, 1ः23 मिनट, 45 सेकंड और 2 सेकंड लंबे थे। बताया गया कि 4 जनवरी को मुस्कान ने अपने घर की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौत के करीब 14 घंटे पहले उसने वीडियो रिकॉर्ड किए थे।
ट्यूशन के दौरान हुआ प्यार
मुस्कान और प्रियांश 11वीं कक्षा में साथ पढ़ते थे। इसी दौरान प्रियांश ने मुस्कान को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। प्रियांश और उसके परिवार ने शादी के लिए दबाव बनाया। यह कहते हुए सहमति दी कि उन्हें दहेज की कोई मांग नहीं है। 19 नवंबर 2022 को दोनों की शादी जयपुर में हुई।
परिवार का आरोप
मुस्कान के पिता ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है। श्याम नगर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।एसीपी सोडाला योगेश चौधरी ने बताया कि मामले में पति, सास और ससुर से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल में मिले वीडियो इस मामले में अहम सबूत बन सकते हैं। यह मामला दहेज प्रताड़ना और शादी के बाद महिलाओं के साथ हो रही हिंसा की गंभीरता को उजागर करता है। मुस्कान के सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो उसके दुख और यातना के प्रमाण हैं। पुलिस जांच के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version