Site icon 24 News Update

मर्चेंट नेवी ऑफिसर की बेरहमी से हत्या, पत्नी और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Advertisements

24 NEWS UPDATE

नेशनल डेस्क | मेरठ, 19 मार्च 2025

मेरठ में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जहां मर्चेंट नेवी में अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने मिलकर हत्या कर दी।

हत्या की पूरी साजिश

मुस्कान और साहिल का रिश्ता

वर्षघटना
2016सौरभ और मुस्कान की मुलाकात, लव मैरिज
2019मुस्कान की साहिल से दोस्ती, फिर अफेयर
2022साहिल ने दबाव डाला कि सौरभ को हटाकर शादी करें
20254 मार्च को सौरभ की हत्या, 18 मार्च को गिरफ्तारी

खुलासा कैसे हुआ?

सौरभ का छोटा भाई राहुल 18 मार्च को उसके घर पहुंचा। वहां बदबू और मुस्कान को एक अनजान लड़के (साहिल) के साथ देखकर शक हुआ। जब राहुल ने शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठा हो गए और पुलिस बुलाई गई। जांच में हत्या का खुलासा हुआ।

पुलिस जांच और बयान

अब क्या होगा?

इस खौफनाक हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Exit mobile version