Site icon 24 News Update

जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री दिनेश चंद्र सक्सेना का निधन गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, बीकानेर। जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक श्री दिनेश चंद्र सक्सेना का बुधवार को निधन हो गया। वे लगभग 68 वर्ष के थे। श्री सक्सेना पिछले दो तीन-दिन से अस्वस्थ थे। बुधवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री सक्सेना के निधन की खबर सुनते प्रशासनिक और मीडिया जगत में शोक की लहर छा गई। पत्रकार कॉलोनी स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्या में मीडिया के प्रतिनिधि पहुंच गए। श्री सक्सेना बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वे जनसंपर्क कार्यालय में विभिन्न पदों पर रहे। वहीं स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दी। श्री सक्सेना का अंतिम संस्कार गुरुवार को परदेसियों की बगीची में होगा। उनके निधन पर जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा, पूर्व सहायक निदेशक अमर सिंह चौहान, विकास हर्ष, राजेंद्र भार्गव, सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, हनुमान चारण, राजेश सक्सेना, विक्रम जागरवाल, धीरज जोशी, हेमंत उज्ज्वल, रतन सिंह रघुवंशी, बृजमोहन आचार्य सहित अनेक पत्रकार उनके आवास पहुंचे।

Exit mobile version