24 न्यूज अपडेट. सुलतानपुर। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में मंगलवार को भी पेशी थी। अमित शाह हेट स्पीच मामले में यह पेशी थी। पेशी के दौरान राहुल कोर्ट नहीं पहुंचे तो राहुल के वकील से पूछा था कि वह कहां हैं? वकील ने बताया था कि लोकसभा चल रही है इसलिए वह नहीं आ पाए। इस पर कोर्ट ने कोर्ट ने 26 जुलाई को अगली तारीख दी है। जज ने कहा कि अगर राहुल 26 जुलाई को सशरीर पेश नहीं हुए तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि 8 मई 2018 को बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह को हत्या का आरोपी कहा था। इस पर सुल्तानपुर के भाजपा नेता ने मानहानि का केस दर्ज कराया। इससे पहले राहुल गांधी 20 फरवरी को कोर्ट में पेश हुए थे। राहुल के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कहा- राहुल का आज बयान दर्ज होना था, लेकिन संसद चल रही है। वे नेता प्रतिपक्ष हैं सो पेश नहीं हो सके।
जज बोले-राहुल कोर्ट में अगली पेशी पर सशरीर पेश नहीं हुए तो एक्शन लेंगे

Advertisements
