Site icon 24 News Update

छापे की कार्रवाई पर खोडनिया बोले- ऑफिस के दरवाजे खुले हैं, जो जांच करनी है कर लो, कांग्रेस के कुछ लोग भाजपा से मिले हुए हैं, वे शिकायत करते हैं

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट डूंगरपुर। सेंट्रल जीएसटी के उदयपुर आयुक्त के वाहन में अधिकारियों की टीम मंगलवार शाम सागवाड़ा मे ंसर्च के लिए एआईसीसी मेंबर दिनेश खोड़निया के सुरभि मॉल में स्थित उनके ऑफिस पर गई व छापा मारा। खोड़निया का रियल एस्टेट और ज्वेलरी से जुड़ा कारोबार है। उस समय खोड़निया जयपुर में थे। जीएसटी के अधिकारियों ने परिवार के लोगों की मौजूदगी में जांच की। पूर्व मुख्यमंत्र गहलोत के करीबी माने जाते हैं नेता दिनेश खोड़निया। उनके घर पर भी बाद में जीएसटी का सर्च किया गया। खोड़निया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(एआईसीसी) के सदस्य हैं। छापे के बाद खोड़निया ने कहा कि कांग्रेस के कई लोग भाजपा से मिले हुए हैं। वे कई तरह की शिकायतें करते रहते हैं। टीम ने कारोबार से जुड़ी फाइलें और उनमें जीएसटी को लेकर नियमों की जांच की। कई डॉक्यूमेंट की कॉपियां भी जीएसटी अधिकारियों ने ली। दिनेश खोड़निया ने मीडिया से कहा कि सेंट्रल जीएसटी टीम की ओर से कार्रवाई की गई है। जीएसटी अधिकारियों की टीम उनके ऑफिस पर आई थी। उस समय मैं वहां नहीं था। हमने बोल दिया था कि ऑफिस के दरवाजे खुले हैं, जो जांच करनी है कर लो। अधिकारियों को डॉक्युमेंट, लेखा जोखा, बैलेंस शीट सभी दिखा दिए। कुछ डॉक्युमेंट वे साथ ले गए हैं। रात 11 बजे वे चले गए। खोड़निया ज्वेलरी और रियल स्टेट कारोबार से जुड़े हैं। सागवाड़ा सहित कई जगह उनका काम फैला है। जीएसटी की कार्रवाई सागवाड़ा उनके ऑफिस पर हुई है। खोड़निया के भाई नरेंद्र खोड़निया सागवाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष हैं। आपको याद दिला दें कि 13 अक्तूबर 2023 को ईडी की टीम ने दिनेश खोड़निया के सागवाड़ा ऑफिस पर छापेमारी हुई थी।

Exit mobile version